छन-छन छनन बाजे मैया पांव पैजनियां…( फोटो लोटी उत्सव के नाम से)
जमशेदपुर. प्रबोधनी एकादशी की शाम में बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में लोटी उत्सव मना. इसका आयोजक प्रवीण वदियानी का परिवार रहा. परिवार द्वारा मथुरा से लाये गये यमुना जल भरी लोटी की पूजा की गयी. कहा जाता है कि यमुनाजी भगवान कृष्ण की चतुर्थ पटरानी हैं. इसलिए, यमुनाजी के साथ भगवान कृष्ण की पूजा […]
जमशेदपुर. प्रबोधनी एकादशी की शाम में बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में लोटी उत्सव मना. इसका आयोजक प्रवीण वदियानी का परिवार रहा. परिवार द्वारा मथुरा से लाये गये यमुना जल भरी लोटी की पूजा की गयी. कहा जाता है कि यमुनाजी भगवान कृष्ण की चतुर्थ पटरानी हैं. इसलिए, यमुनाजी के साथ भगवान कृष्ण की पूजा हुई. बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा गरबा की ताल में नृत्य करते हुए यमुनाजी के गुण गाये. छन-छन छनन बाजे मैया पांव पैजनियां… गीत ने लोगों को मोह लिया. आरती हुई एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. अंत में लोटे का जल सभी भक्तों पर छिड़कते हुए मंगल कामना की गयी.