टेल्को : रंगदारी नहीं देने पर पान विक्रेता की पिटाई, तोड़फोड़
जमशेदपुर. एक हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर टेल्को के मनीफीट बाजार में ठेला पर पान, सिगरेट बेचने वाले मोहन लाल महतो को कुछ युवकों ने पीट दिया. वहीं ठेला में तोड़फोड़ करते हुए उसके पॉकेट से 520 रुपये निकाल लिये. टेल्को रामाधीन बागान निवासी मोहन लाल महतो के बयान पर मनीफीट निवासी जय भगवान, […]
जमशेदपुर. एक हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर टेल्को के मनीफीट बाजार में ठेला पर पान, सिगरेट बेचने वाले मोहन लाल महतो को कुछ युवकों ने पीट दिया. वहीं ठेला में तोड़फोड़ करते हुए उसके पॉकेट से 520 रुपये निकाल लिये. टेल्को रामाधीन बागान निवासी मोहन लाल महतो के बयान पर मनीफीट निवासी जय भगवान, अनिल चौधरी और बबलू पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक घटना 3 नवंबर की दोपहर 2.30 बजे की है. गोविंदपुर : सीआरपीएफ जवान पर केस दर्जजमशेदपुर. गोविंदपुर थाना में जोजोबेड़ा निवासी उदय प्रताप सिंह के बयान पर सीआरपीएफ के जवान बबुआ, प्रमोद और मनोज का छोटा भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों उदय की शराब दुकान में गये और शराब की पेटी ले जाने लगा. रुपये मांगने पर तीनों ने दुकानदार को पीट दिया.
