आउटसोर्स होगें सिटी बुकिंग काउंटर!
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे प्रशासन सिटी बुकिंग काउंटरों को बंद कर इसे आउटसोर्स करने की तैयारी में है. वहीं यहां पदस्थापित कॉमर्शियल विभाग के कर्मी को दूसरे विभाग में एडजस्ट किया जायेगा. ज्ञात हो कि लंबे समय से कॉमर्शियल विभाग में स्टाफ की कमी के कारण स्टेशन के साथ सिटी बुकिंग रेल टिकट काउंटर चालू रखने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे प्रशासन सिटी बुकिंग काउंटरों को बंद कर इसे आउटसोर्स करने की तैयारी में है. वहीं यहां पदस्थापित कॉमर्शियल विभाग के कर्मी को दूसरे विभाग में एडजस्ट किया जायेगा. ज्ञात हो कि लंबे समय से कॉमर्शियल विभाग में स्टाफ की कमी के कारण स्टेशन के साथ सिटी बुकिंग रेल टिकट काउंटर चालू रखने में दिक्कत हो रही है. गौरतलब हो कि शहर में आम यात्रियों की सुविधा के लिए बिष्टुपुर, साकची, टेल्को, आदित्यपुर में सिटी बुकिंग काउंटर खोला गया है. इसके अलावा मानगो डाकघर, जुगसलाई व सोनारी में जनता टिकट बुकिंग सेवक केंद्र से आम यात्री टिकट ले रहे हैं. यह कदम क्यों उठाया जा रहा हैसिटी बुकिंग काउंटर को आउटसोर्स कर एरियावाइज डाकघर में रेल टिकट की बिक्री की जायेगी. मानगो डाकघर से टिकट बिक्री शुरू की जा चुकी है. अब साकची, गोलमुरी समेत अन्य डाकघरों के कर्मी को रेलवे टिकट बिक्री की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंंग के बाद कुछ दिनों तक डाकघरों से टिकट बिक्री का ट्रायल किया जायेगा. बेहतर रेस्पांस मिलने पर इसे नियमित किया जायेगा. यह सारा काम चक्रधरपुर डिवीजन कॉमर्शियल विभाग की देखरेख में किया जा रहा है.क्या फायदा होगासिटी रेल टिकट बुकिंग काउंटर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चलता है. सुरक्षा व अन्य कारणों से यह सिस्टम अबतक लागू है. लेकिन डाकघर में रेल टिकट मिलने पर यह शाम पांच बजे तक आसानी से आम यात्रियों को मिल सकेगा.