छह को खुलेगा टाटा में एकाउंट्स ऑफिस
– टाटा के पांच हजार रेलकर्मियों को मिलेगा लाभ- रंग लाया दपू रेलवे मेंस यूनियन का प्रयास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल प्रशासन ने टाटानगर में एकाउंट कार्यालय खोलने की सहमति दे दी है. यह कार्यालय आगामी छह नवंबर से नियमित चलेगा. रेल प्रशासन ने एकाउंट्स कार्यालय के पदाधिकारी समेत तीन स्टाफ की पोस्टिंग कर दी […]
– टाटा के पांच हजार रेलकर्मियों को मिलेगा लाभ- रंग लाया दपू रेलवे मेंस यूनियन का प्रयास वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल प्रशासन ने टाटानगर में एकाउंट कार्यालय खोलने की सहमति दे दी है. यह कार्यालय आगामी छह नवंबर से नियमित चलेगा. रेल प्रशासन ने एकाउंट्स कार्यालय के पदाधिकारी समेत तीन स्टाफ की पोस्टिंग कर दी है. इससे टाटानगर, आदित्यपुर व आसपास में पदस्थापित पांच हजार रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा. टाटानगर में रेलवे का नया एकाउंट्स कार्यालय खुलने से रेलकर्मियों का पे-बिल, एजुकेशन एलाउंस समेत अन्य एलाउंस संबंधित औपचारिकता टाटानगर से पूरी हो जायेगी. इसके लिए अब चक्रधरपुर डिवीजन एकाउंट्स कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ज्ञात हो कि दपू रेलवे मेंस यूनियन टाटा में एकाउंट्स कार्यालय खोलने या डिवीजनल एकाउंट्स कार्यालय का एक्सटेंशन देने के लिए आंदोलनरत था. रेल प्रशासन की ओर से सहमति मिलने के बाद मेंस यूनियन ने रेल प्रशासन के कदम की सराहना की है.वर्जन—-अब पे-बिल, एकाउंट संबंधित काम के लिए सीकेपी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. टाटानगर में रेलवे का एकाउंट्स कार्यालय छह नवंबर से चालू होगा. – जवाहरलाल, एडिशनल जनरल सेक्रेटरी, दपू रेलवे मेंस यूनियन.