रेलवे : एक ढूंढ़ा, हजार मिला वाली स्थिति
– रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण कर बनाये गये कच्चे-पक्के मकान मिले- टाटा रेल प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की फोटोग्राफी करायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल जीएम राधेश्याम के आदेश पर टाटानगर रेल प्रशासन ने रेलवे जमीन पर अतिक्रमण का सर्वे शुरू किया. सोमवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा में टाटानगर रेल प्रशासन की टीम खासमहल एरिया पहुंची. […]
– रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण कर बनाये गये कच्चे-पक्के मकान मिले- टाटा रेल प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की फोटोग्राफी करायीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेल जीएम राधेश्याम के आदेश पर टाटानगर रेल प्रशासन ने रेलवे जमीन पर अतिक्रमण का सर्वे शुरू किया. सोमवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा में टाटानगर रेल प्रशासन की टीम खासमहल एरिया पहुंची. यहां एक ढूंढ़ा, हजार मिला वाली स्थिति रही. टीम ने अतिक्रमण की फोटोग्राफी की. मंगलवार से टाटानगर की छह कॉलोनियों (ट्रैफिक, बागबेड़ा, लोको, कैरेज, खासमहल, साउथ सेटेलमेंट) में सर्वे किया जायेगा. टीम में टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ, लैंड, इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और आरपीएफ पदाधिकारी मौजूद थे. सर्वे में पता चला कि रेलवे जमीन पर 30-40 वर्षों से कच्चे, पक्के मकान व जीविका चलाने के लिए दुकान बनाये हुए हैं. इस कारण एक साथ बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना बड़ी चुनौती है. चंूकि लोको, ट्रैफिक और बागबेड़ा एरिया में अतिक्रमण हटाने के समय अतिक्रमणकारियों का पुरजोर विरोध होने पर रेल प्रशासन को पीछे हटना पड़ा था. रेल अधिकारियों पर पथराव तक हो गया था. इस कारण नये सिरे से सर्वे करने और आगे की कार्रवाई के लिए अब कदम उठाया गया है.
