टेल्को यूनियन : हर्षवर्द्धन एंड टीम की वापसी हुई मुश्किल

इस बार भी वेतन से नहींं कटा यूनियन का मासिक चंदाप्रबंधन ने पल्ला झाड़ा, कहा यूनियन का आंतरिक मामलासंवाददाताजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन से बरखास्त सदस्य हर्षवर्द्धन एंड टीम की यूनियन में फिर से वापसी का मार्ग पेचिदा हो गया है. श्रमायुक्त के भेजे पत्र के आलोक में प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 11:01 PM

इस बार भी वेतन से नहींं कटा यूनियन का मासिक चंदाप्रबंधन ने पल्ला झाड़ा, कहा यूनियन का आंतरिक मामलासंवाददाताजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन से बरखास्त सदस्य हर्षवर्द्धन एंड टीम की यूनियन में फिर से वापसी का मार्ग पेचिदा हो गया है. श्रमायुक्त के भेजे पत्र के आलोक में प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह यूनियन का आंतरिक मामला है उसमें प्रबंधन की कहीं से संलिप्तता नहीं है. यूनियन का चंदा काटने के संबंध में जो सूची भेजी जाती है उसके अनुसार ही पैसा काटकर यूनियन के एकाउंट में चला जाता है. अक्तूबर माह के वेतन में हर्षवर्द्धन समेत पांच का यूनियन मासिक चंदा की कटौती नहीं की गयी है. चंद्रभान कोर्ट की शरण मेंश्रमायुक्त के फैसले के खिलाफ चंद्रभान सिंह एंड टीम हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रही है. यूनियन प्रवक्ता के अनुसार ऐसे में तो अनुशासनहीनता बढ़ती जायेगी. यूनियन का कहना है एक ओर विपक्षी खेमा कह कर बैठक किया जा रहा है. यूनियन के खिलाफ कोर्ट जाया जा रहा है. यूनियन के अस्तित्व को चुनौती देते हुए उसे अवैध कहा जा रहा है और दूसरी ओर यूनियन की सदस्यता के लिए परेशान हैं यह कौन सी राजनीति है. यूनियन की सदस्यता से पांच को किया गया था बरखास्तचंद्रभान सिंह एंड टीम ने यूनियन में अनुशासनहीनता व अन्य कारणों का हवाला देते हुए अरुण सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह और रणधीर सिंह की यूनियन की सदस्यता से खत्म कर दी थी. चंद्रभान के फैसले के विरोध में हर्षवर्द्धन व अन्य ने श्रमायुक्त को आवेदन दिया था जिसके बाद दोनो पक्षों की बात सुनकर अपर श्रमायुक्त ने बरखास्तगी को गलत ठहराया था और इस संबंध में प्लांट हेड को भी पत्र दिया था.

Next Article

Exit mobile version