रांची में कम हुआ टेंपा भाड़ा, जमशेदपुर में कब
फ्लैग- बीते डेढ़ माह में साढ़े छह रुपये प्रति लीटर कम हुआ डीजल का दाम – आचार संहिता के कारण चुप हैं राजनीतिक दल के नेता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीते डेढ़ माह में डीजल की कीमत दो बार में छह से साढ़े छह रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं, लेकिन टेंपो, मिनी बस, ट्रक-ट्रेलर एवं दूरगामी […]
फ्लैग- बीते डेढ़ माह में साढ़े छह रुपये प्रति लीटर कम हुआ डीजल का दाम – आचार संहिता के कारण चुप हैं राजनीतिक दल के नेता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीते डेढ़ माह में डीजल की कीमत दो बार में छह से साढ़े छह रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं, लेकिन टेंपो, मिनी बस, ट्रक-ट्रेलर एवं दूरगामी बसों के भाड़ा मंे कमी नहीं की गयी है. राज्य की राजधानी रांची में टेंपो चालकों ने न्यूनतम भाड़ा में एक रुपये की कमी की है, लेकिन जमशेदपुर में भाड़ा कम करने के मुद्दे पर सभी एसोसिएशन चुप्पी साधे हुए है. इसके कारण यात्रियों को ज्यादा भाड़ा देना पड़ रहा है, वहीं परिवहन के कारण सब्जी समेत अन्य सामान की कीमत में कमी नहीं आ रही है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण भाड़ा के मुद्दे पर राजनीतिक दलों ने भी चुप्पी साध रखी है.डीसी से मिले चेंबर के प्रतिनिधि, भाड़ा कम करने की मांगसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने टेंपो, मिनी बस, ट्रक-ट्रेलर, लंबी दूरी की बसों का भाड़ा कम करने की मांग की. श्री सोंथालिया ने बताया कि एक-डेढ़ माह में डीजल की कीमत में लगभग साढ़े छह रुपये की कमी आयी है, लेकिन अब तक भाड़ा कम नहीं किया गया है. भाड़ा कम नहीं होने के कारण जनता को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है, वहीं सब्जी एवं अन्य सामान के परिवहन में ज्यादा भाड़ा चुकाना पड़ रहा है. श्री सोंथालिया ने कहा कि डीसी से एसडीओ स्तर पर सभी एसोसिएशन के साथ बैठक बुला कर भाड़ा कम करने की मांग की गयी है.