बागुन उपस्थित हुए जांच टीम के समक्ष, जमा किया दस्तावेज (फोटो दुबेजी की है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र के मामले में पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई डीडीसी लाल मोहन की नेतृत्व वाली जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए. सुंब्रई ने तमाडि़या जाति के संबंध में अभिप्रमाणित दस्तावेज तथा सच्ची प्रतिलिपि डीडीसी को सौंपा. सुंब्रई के साथ चित्रसेन सिंकू भी थे. कहा कि उनकी शिकायत […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र के मामले में पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई डीडीसी लाल मोहन की नेतृत्व वाली जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए. सुंब्रई ने तमाडि़या जाति के संबंध में अभिप्रमाणित दस्तावेज तथा सच्ची प्रतिलिपि डीडीसी को सौंपा. सुंब्रई के साथ चित्रसेन सिंकू भी थे. कहा कि उनकी शिकायत पर डीसी ने जांच कमेटी गठित की है. कमेटी के समक्ष वे उपस्थित हुए और बयान दर्ज किया तथा अभिप्रमाणित दस्तावेज सौंपा. सुंब्रई ने कहा कि अर्जुन मुंडा खरसावां से फिर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने डीडीसी से मांग की है कि उपलब्ध दस्तावेज के आधार नामांकन की स्क्रूटनी के पूर्व अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र को रद्द किया जाये, ताकि वे सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने में अयोग्य हो जायंे. सुंब्रई ने कहा कि चुनाव के पूर्व यह होना संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि बिना पड़ताल के प्रमाण पत्र रद्द नहीं होगा, लेकिन जालसाजी के खिलाफ वे लड़ाई जारी रखेंगे.