ेसविता महतो के समर्थन में आगे आया कुड़मी समाज
फोटो है कुड़मी सेना 1जमशेदपुर. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को झामुमो ने ईचागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. सविता महतो को प्रत्याशी बनाये जाने पर समाज के लोग उनके समर्थन में आगे आये हैं. सोमवार को टिकट की घोषणा के बाद कुड़मी सेना के लोग पहुंचे. कुड़मी सेना के […]
फोटो है कुड़मी सेना 1जमशेदपुर. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को झामुमो ने ईचागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. सविता महतो को प्रत्याशी बनाये जाने पर समाज के लोग उनके समर्थन में आगे आये हैं. सोमवार को टिकट की घोषणा के बाद कुड़मी सेना के लोग पहुंचे. कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने उनको पूरा समर्थन दिया और उन्हें हर हाल में जिताने का संकल्प लिया. कुड़मी सेना द्वारा सविता महतो के आवास पर उन्हें शॉल देकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-शहरों में घूम घूमकर प्रचार-प्रसार करने का भी संकल्प लिया एवं हर संभव साथ देने का भरोसा दिया. इस अवसर पर कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, उपाध्यक्ष संजय कुमार, रितुराज महतो, संगठन सचिव मेघनाथ महतो, काशीनाथ महतो, रूपेश महतो, मृत्युंजय महतो, पिंटू कुमार, योगेन कुमार महतो, गोपाल महतो, साधु महतो, शिव शंकर महतो समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.