टाटा पावर के कर्मचारियों ने दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम का स्वागत किया
जमशेदपुर. टाटा पावर के कर्मचारियों ने श्रमेव जयते कार्यक्रम के तहत किये गये सुधारों का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम में पोर्टेबल पीएफ खाता और फॉर्मों में श्रम निरीक्षण के लिए एक एकीकृत पोर्टल शुरू करने जैसे सुधारों की घोषणा की गयी है. इन […]
जमशेदपुर. टाटा पावर के कर्मचारियों ने श्रमेव जयते कार्यक्रम के तहत किये गये सुधारों का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम में पोर्टेबल पीएफ खाता और फॉर्मों में श्रम निरीक्षण के लिए एक एकीकृत पोर्टल शुरू करने जैसे सुधारों की घोषणा की गयी है. इन सुधारों के तहत नए श्रम निरीक्षण योजना की भी घोषणा की गयी. जिसमें श्रम निरीक्षकों को स्वत: तैयार सूची मिलेगी, जिसमें इसकी जानकारी होगी कि उन्हें निरीक्षण के लिए कहां जाना है. इस पहल के मौके पर जोजोबेड़ा स्टेशन के प्रमुख वीरी नामजोशी ने कहा कि टाटा पावर के तौर पर हम अपने कर्मचारियों के व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने और श्रम क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने में यकीन करते हैं. सुधारवादी सत्र को प्रसारित करने का मकसद हमारे कर्मचारियों को लाभ पहुंचना था कि उन्हें किस प्रासंगिक औद्योगिक विकास के मुताबिक रहना चाहिए. उद्योग लंबे समय से प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग कर रहे थे और हम इन सुधारों का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे पादर्शिता आएगी और प्रणाली में जवाबदेही बढ़ेगी.