टिकट का खेल : कहीं खुशी कहीं गम का माहौल
मंगल को जगन्नाथपुर विस से भाजपा प्रत्याशी बनाने पर भाजपाइयों में खुशीसंवाददाता, किरीबुरूमंगल सिंह सुरेन को जगन्नाथपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने से भाजपाइयों में खुशी की लहर देखी जा रही है. भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीती रात मेघाहातुबुरू व मुर्गापाड़ा क्षेत्र में पटाखे फोड़ कर खुशियां मनायी. वहीं दूसरी तरफ टिकट के […]
मंगल को जगन्नाथपुर विस से भाजपा प्रत्याशी बनाने पर भाजपाइयों में खुशीसंवाददाता, किरीबुरूमंगल सिंह सुरेन को जगन्नाथपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने से भाजपाइयों में खुशी की लहर देखी जा रही है. भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीती रात मेघाहातुबुरू व मुर्गापाड़ा क्षेत्र में पटाखे फोड़ कर खुशियां मनायी. वहीं दूसरी तरफ टिकट के दूसरे दावेदार विपीन पूर्ति के समर्थकों में निराशा छायी है. मंगल सिंह सुरेन व विपीन पूर्ति के समर्थक अपने-अपने नेताओं को किट मिलने को लेकर पूरी तरह आशान्वित थे. दोनों ग्रुप के कार्यकर्ताओं के बीच दांव भी लगा था. जिसमें मंगल सुरेन समर्थकों ने बाजी मारी. मंगल सुरेन को टिकट मिलने से इस सीट पर चुनाव रोचक हो गया है.