रॉयल सता भालुकपहाड़ी चैंपियन
सीनी न्यूज़-2सीनी. उलीडीह मैदान मे यंग स्टार उलीडीह द्वारा दो दिवसीय क्रि केट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. इसका फाइनल मैच रॉयल स्टार भालुक पहाड़ी एवं आरबीसी गम्हरिया के बीच खेला गया. इसमें रॉयल सता भालुकपहाड़ी की टीम विजयी रही. विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक खस्सी एवं 3000 […]
सीनी न्यूज़-2सीनी. उलीडीह मैदान मे यंग स्टार उलीडीह द्वारा दो दिवसीय क्रि केट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. इसका फाइनल मैच रॉयल स्टार भालुक पहाड़ी एवं आरबीसी गम्हरिया के बीच खेला गया. इसमें रॉयल सता भालुकपहाड़ी की टीम विजयी रही. विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक खस्सी एवं 3000 रु पये नकद दिया गया. वहीं उपविजेता आरबीसी गम्हरिया को एक खस्सी एवं 2000 रु पये नकद प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान मे भेलाइडीह एवं चौथे स्थान पर सीनी की टीम रही, जिसे पुरस्कार स्वरूप एक एक खस्सी प्राप्त हुआ. पुरस्कार समारोह मे मुख्य रूप से मुंड़ाटांड़ पंचायत के मुखिया दशरथ महाली, उपमुखिया तपन महतो, मुरली प्रधान, संजय बसु, जीतेन गोराई के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.