सरदार पटेल की जयंती अब 16 को
-सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की ओर से होगा आयोजन-पहले नौ को होना था कार्यक्रम-बच्चों की प्रतियोगिताएं नौ को होंगी, पहले दो को होनी थीसंवाददाता, जमशेदपुर सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की ओर से 9 नवंबर को आयोजित होने वाली सरदार पटेल की जयंती 16 नवंबर को होगी. साथ ही दो नवंबर को […]
-सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की ओर से होगा आयोजन-पहले नौ को होना था कार्यक्रम-बच्चों की प्रतियोगिताएं नौ को होंगी, पहले दो को होनी थीसंवाददाता, जमशेदपुर सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की ओर से 9 नवंबर को आयोजित होने वाली सरदार पटेल की जयंती 16 नवंबर को होगी. साथ ही दो नवंबर को बच्चों के लिए होने वाली चित्रांकन, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता अब 9 नवंबर को होगी. उक्त निर्णय मंगलवार को संपन्न समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता उपाध्यक्ष वृंदा प्रसाद ने की. कहा गया कि दीपावली व छठ पर्व पर समिति के सदस्य शहर के बाहर चले गये थे इसलिए आयोजन की तिथि में फेरबदल करना पड़ा. सभी प्रतियोगिता छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार पटेल विद्यालय में होंगी. बैठक में नवीन चंद्र सिंह,भगवान प्रसाद, त्रिफुल राय, टीके सिन्हा, जेडी सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, नंदू सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, मनमोहन, मनोज कुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.