सीनी में निकला मुहर्रम जुलूस

सीनी फोटो 1 एवं सीनी फोटो 2- मुहर्रम जुलूस मे करतब दिखाते लोगप्रतिनिधि, सीनीसीनी मे मुसलिम समुदाय द्वारा मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमे हजारों लोग शामिल हुए. यह जुलूस मुसलिम बस्ती सोहनडीह की जानीब से निकल कर सीनी ऑटो स्टैंड तक गया. जुलूस मे बुजुगार्ें से लेकर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

सीनी फोटो 1 एवं सीनी फोटो 2- मुहर्रम जुलूस मे करतब दिखाते लोगप्रतिनिधि, सीनीसीनी मे मुसलिम समुदाय द्वारा मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमे हजारों लोग शामिल हुए. यह जुलूस मुसलिम बस्ती सोहनडीह की जानीब से निकल कर सीनी ऑटो स्टैंड तक गया. जुलूस मे बुजुगार्ें से लेकर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लाठी, चाकू, भाला एवं तलवार से खतरनाक करतब दिखते नजर आये. इस संबंध मे सीनी जामा मसजिद के मौलाना समसुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुहर्रम जुलूस इमाम हुसैन कि शहादत के अवसर पर निकाला जाता है. जुलूस के संचालन मे मदरसा के सचिव, अखाड़ा कमेटी के संचालक नासीर, शेख जाफर एवं जुल्फीकार के अलावा हजारों लोग शामिल हुए. जुलूस मे शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय ओपी प्रभारी रमाकांत दीक्षित के अलावा मजिस्ट्रेट के रूप मे वाल्मीकि प्रसाद दल-बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version