श्री श्याम जन्म महोत्सव पर भक्ति में सरोबर हुआ चांडिल
चांडिल. श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान में चांडिल में 18वां श्री श्याम जन्म महोत्सव मनाया गया़ महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को था़ उत्थान एकादशी के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल विवेकानंद केंद्र में सुबह श्री श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया गया़ इसके बाद शाम को विराट भजन अमृत गंगा का आयोजन किया […]
चांडिल. श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान में चांडिल में 18वां श्री श्याम जन्म महोत्सव मनाया गया़ महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को था़ उत्थान एकादशी के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल विवेकानंद केंद्र में सुबह श्री श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया गया़ इसके बाद शाम को विराट भजन अमृत गंगा का आयोजन किया गया़ मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती ने किया़ भजन गंगा के लिए इस वर्ष नयी दिल्ली से राजेश लोहिया, मुरादाबाद से शिल्पी शर्मा और इलाहाबाद से इसरत जहां को आमंत्रित किया गया था़ मंगलवार को प्रभु श्याम को खीर चुरमा का प्रसाद चढ़ाया गया़ इसके साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के लिए पांच हजार लोगों के क्षमता वाला पंडाल का निर्माण कराया गया था़ कार्यक्रम के अवसर पर प्रभु श्री श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया था़