नगर कीर्तन में सभी कमेटियों को शामिल होने की अपील
जमशेदपुर. गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड जुगसलाई स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रधान मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पदाधिकारी समेत अन्य जत्था नगर कीर्तन में शामिल होंगे. उन्होंने नगर कीर्तन में शामिल नहीं होने वाली कमेटियों के पदाधिकारियों से अपील की […]
जमशेदपुर. गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड जुगसलाई स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रधान मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पदाधिकारी समेत अन्य जत्था नगर कीर्तन में शामिल होंगे. उन्होंने नगर कीर्तन में शामिल नहीं होने वाली कमेटियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि एकजुटता दिखाते हुए वे नगर कीर्तन में शामिल हों. इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधान मोहन सिंह व महासचिव कमलजीत सिंह ने दी. जत्था को पूर्व कमेटी ने कमरा उपलब्ध कराया : राजूजमशेदपुर. गुरु राम दास सेवक जत्था के सुखविंदर सिंह राजू ने कहा है कि पूर्व कमेटी के प्रधान महेंदर सिंह की ओर से जत्था को कमरा उपलब्ध कराया गया है. जत्था ने साकची गुरुद्वारा कमेटी को 5 जून को एक आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में 8 जून को साकची गुरुद्वारा में प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी और 21 जून को कमरा उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने कहा कि उक्त मुद्दे पर बैठकर बातचीत हो सकती है.