गोविंदपुर : टाटा मोटर्स का पांच लाख का माल चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के टेल्को साउथ गेट के पास पार्किंग एरिया में खड़े ट्रक का तिरपाल काट कर चोरों ने पांच लाख रुपये का मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली. गोविंदपुर थाना में घोड़ाबांधा निवासी सह सेफ लॉजिस्टिक प्र लि के प्रबंधक एसवीएसएन राजू ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर थाना क्षेत्र के टेल्को साउथ गेट के पास पार्किंग एरिया में खड़े ट्रक का तिरपाल काट कर चोरों ने पांच लाख रुपये का मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली. गोविंदपुर थाना में घोड़ाबांधा निवासी सह सेफ लॉजिस्टिक प्र लि के प्रबंधक एसवीएसएन राजू ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले के मुताबिक 27 अक्तूबर को टाटा मोटर्स से मोटर पार्ट्स लोड किया गया था. माल लदे ट्रक (एमएच04जीसी-8101) को टाटा मोटर्स के पार्किंग में खड़ा कर दिया गया था. श्री राजू छठ मनाने गांव चले गये. 31 अक्तूबर को लौटे, तो उन्हें जानकारी हुई कि ट्रक का तिरपाल काट कर 56 पेटी कार्टून सामान चोरी कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ————टेल्को ट्रक से चार पीस टायर चोरीजमशेदपुर : टेल्को टाटा कमिंस की पार्किंग में खड़े ट्रक से चार पीस टायर चोरी कर ली गयी. इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. घटना के संबंध में टेल्को थाना में जुगसलाई एमई स्कूल रोड मच्छी गोदाम के पास रहने वाले राकेश कुमार प्रसाद के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version