सोनारी में दर्जनों ने भाजपा का दामन थामा
फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर. खूंटाडीह में आयोजित भाजपा सोनारी मंडल के कार्यक्रम में राजीव रंजन श्रीवास्तव और रंजीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा. सरयू राय ने सभी का स्वागत किया. ये हुए शामिल : राजेश नायक, राकेश नाग, चंद्र मंडल, जगदीश नाग, नरेंद्र नाग, संतोष गोप, अनूप गोराई, गौतम […]
फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर. खूंटाडीह में आयोजित भाजपा सोनारी मंडल के कार्यक्रम में राजीव रंजन श्रीवास्तव और रंजीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा. सरयू राय ने सभी का स्वागत किया. ये हुए शामिल : राजेश नायक, राकेश नाग, चंद्र मंडल, जगदीश नाग, नरेंद्र नाग, संतोष गोप, अनूप गोराई, गौतम बोस, हिमंाशु जाल, जयदेव नाग, मुन्ना ठाकुर, शंकर गोप, रौशन मुखी, राजेश लोहार, संदीप मंडल, सुशांत जाल, संजय नाग, सत्यम बारीक, सागर टांडी, शिवा नाग, आकाश मुखी, अमन मुखी, आशीष घोष, राजन गोराई, चंद्र मोहन, हीरा लाल, दुलाल गोप, कन्हाई गोप, सागर टांडी, चंदन दीप, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रिंकू प्रशांतो, गांगुली, संतोष मिस्त्री, रवि, पप्पू भाई, रामू, मदन, चुन्नू, सचिन घोष, हिमांशु इत्यादि. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.