कॉल सेंटर के कांसेप्ट को मजबूत करें : संदीपन (फोटो है जुस्को 1)

-जुस्को सहयोग केंद्र ने संपर्क व सेवा के पूरे किये दस साल -दो नवंबर 2004 को इसकी शुरुआत की गयी थी. टाटा स्टील के तत्कालीन एमडी बी मुत्थुरमण ने इसका उद्घाटन किया था. वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को सहयोग केंद्र (जेएसके) ने कस्टमर सेवा और संपर्क के दस साल पूरे कर लिये हैं. इस उपलक्ष्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

-जुस्को सहयोग केंद्र ने संपर्क व सेवा के पूरे किये दस साल -दो नवंबर 2004 को इसकी शुरुआत की गयी थी. टाटा स्टील के तत्कालीन एमडी बी मुत्थुरमण ने इसका उद्घाटन किया था. वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुस्को सहयोग केंद्र (जेएसके) ने कस्टमर सेवा और संपर्क के दस साल पूरे कर लिये हैं. इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जुस्को के चेयरमैन संदीपन चक्रवर्ती के अलावा जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. चेयरमैन संदीपन चक्रवर्ती ने कॉल सेंटर के कांसेप्ट को और मजबूत बनाने का आ ान किया. इस अवसर पर मैनेजर कस्टमर रिलेशन मेघना दोषी ने अतिथियों को सम्मानित किया. डीजीएम कस्टमर रिलेशन व कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एपी सिंह ने केंद्र के दस साल पूरे होने पर खुशी का इजहार किया. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कर्मचारियों और प्रबंधन की संयुक्त टीम की तारीफ की. जुस्को सहयोग केंद्र को दस साल में बिजनेस इनिसिएटिव डायरेक्शन के लिए इंटरनेशनल क्वालिटी क्राउन को गोल्ड कैटेगरी अवार्ड, कंप्लेन मैनेजमेंट, टाटा एज अवार्ड, कस्मटर रिलेशन के लिए यूक्रेन 2014, प्रेसिडेंट अवार्ड समेत कई अवार्ड से सम्मानित किया गया.