्नरेल की खबर सीकेपी व घाटशिला के लिए
विस चुनाव ड्यूटी में जायेंगे 300 रेलकर्मीचक्रधरपुर डिवीजन : रेल का रूटीन काम प्रभावित होने की आशंकावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 300 से ज्यादा रेलकर्मी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए जायेंगे. इनमें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं. रेलकर्मियों की सूची रेल प्रशासन (पर्सनल विभाग) ने चाईबासा डीसी को सौंपी है. डिवीजन […]
विस चुनाव ड्यूटी में जायेंगे 300 रेलकर्मीचक्रधरपुर डिवीजन : रेल का रूटीन काम प्रभावित होने की आशंकावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 300 से ज्यादा रेलकर्मी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए जायेंगे. इनमें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं. रेलकर्मियों की सूची रेल प्रशासन (पर्सनल विभाग) ने चाईबासा डीसी को सौंपी है. डिवीजन रेल प्रशासन के मुताबिक टाटानगर समेत अन्य ब्रांच से जिला प्रशासन की मांग के मुताबिक रेलकर्मी चुनाव ड्यूटी में भेजे जायेंगे. ये काम हो सकते हैं प्रभावितट्रैकमैन, लाइनमैन, कीमैन, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, कॉमर्शियल, मेकानिकल, ऑपरेटिंग, मेडिकल आदि विभाग में रूटीन काम काज प्रभावित होगा, चंूकि पहले से इन विभागों में स्वीकृत पद से कम कर्मचारी हैं.चक्रधरपुर : हटाया गया अतिक्रमणजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला स्टेशन के समीप निर्माणाधीन थर्ड रेल लाइन इलाके से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया. लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाये गये दर्जनों मकान, दुकान को बलपूर्वक हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के उपरांत रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल को रिपोर्ट सौंप दी है.