काशीडीह में मना श्याम जन्मोत्सव
(फोटो श्याम बाबा के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री श्याम प्रचार संघ, टाटानगर ने काशीडीह पूजा मैदान चौक में श्याम बाबा काजन्मोत्सव श्याम महोत्सव के रूप में मनाया. इस मौके पर बाबा का भव्य शृंगार तथा छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया. इसके उपरांत बाबा की पूजा-अर्चना हुई तथा ज्योति प्रज्वलित की गयी. […]
(फोटो श्याम बाबा के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री श्याम प्रचार संघ, टाटानगर ने काशीडीह पूजा मैदान चौक में श्याम बाबा काजन्मोत्सव श्याम महोत्सव के रूप में मनाया. इस मौके पर बाबा का भव्य शृंगार तथा छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया. इसके उपरांत बाबा की पूजा-अर्चना हुई तथा ज्योति प्रज्वलित की गयी. इसके बाद मनोज पारीख एंड पार्टी ने बाबा के भजन प्रस्तुत किये. मनोज के एक भजन ‘तेरे श्याम नाम ही बाबा व्यापार हो गया…’ पर श्रोता उठकर नाचने लगे एवं इत्र की वर्षा होने लगी. इसके बाद बाबा का श्याम जन्म महोत्सव संस्था के संस्थापक केदारनाथ जैसूका एवं श्याम प्रेमियों ने केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया. फिर बाबा की आरती एवं छप्पन भोग का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसाद अग्रवाल, महेश सिंघानियां, नरेश जगनानी, राम अवतार पटवारी, हरिया दास, टीएनजी राव, कृष्णा साहू व मुन्ना अग्रवाल आदि का सहयोग रहा.