कृष्णामूर्ति के भजनों के साथ संपन्न हुआ श्याम महोत्सव
(फोटो मनमोहन की होगी)मानगो के हजारों श्याम भक्तों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमानगो न्यू पुरुलिया रोड स्थित श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्याम महोत्सव मंगलवार को श्याम भजनों के आयोजन तथा भोग वितरण के साथ संपन्न हो गया. समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11:15 बजे से नगर के प्रसिद्ध भजन गायक […]
(फोटो मनमोहन की होगी)मानगो के हजारों श्याम भक्तों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमानगो न्यू पुरुलिया रोड स्थित श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्याम महोत्सव मंगलवार को श्याम भजनों के आयोजन तथा भोग वितरण के साथ संपन्न हो गया. समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11:15 बजे से नगर के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णामूर्ति के भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ जो अपराह्न 3:15 बजे तक चला. इस बीच दोपहर बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया. इसके साथ ही दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव संपन्न हो गया. इस आयोजन को सफल बनाने में मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य दोनों दिन सक्रिय रहे.