पछुआ ने गिराया पारा, अब बढ़ेगी ठंड
अगले 48 घंटे 12॰ के करीब पहुंच सकता है तापमान- बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव ने बढ़ायी साइक्लोन की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज बदलते ही ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह अच्छी-खासी ठंड महसूस की गयी, जिसे पश्चिम दिशा की ओर से बहनेवाली पछुआ हवा का […]
अगले 48 घंटे 12॰ के करीब पहुंच सकता है तापमान- बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दबाव ने बढ़ायी साइक्लोन की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम का मिजाज बदलते ही ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह अच्छी-खासी ठंड महसूस की गयी, जिसे पश्चिम दिशा की ओर से बहनेवाली पछुआ हवा का प्रभाव माना जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों तूफान नीलोफर के कमजोर पड़ने के कारण पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ा है. इस कारण बुधवार को तापमान में करीब 02.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. पारा खिसक कर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान पारा करीब 03.0 से 04.0 डिग्री सेल्सियस नीचे यानी 12.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने की संभावना है. इससे अचानक अपेक्षाकृत अधिक ठंड महसूस की जायेगी.बारिश व तापमान में उतार-चढ़ाव संभवदूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में हवा का निम्न दबाव बन रहा है, जो अगले 24 से 48 घंटे के दौरान चक्रवात का रूप ले सकता है. विभाग के अनुसार चक्रवात की स्थिति में मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होगा. बारिश भी हो सकती है. इस तरह तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ठंड का प्रभाव बढ़ेगा.