सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग फेलोशिप परीक्षा 9 को

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरग्लोबल इंडिया एजुकेशन समिट 2015 के तहत प्रतिभावान छात्राओं को सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग फेलोशिप प्रदान की जायेगी. इसके लिए 09 नवंबर को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर व फाइनल इयर की छात्राएं शामिल हो सकती हैं. यह जानकारी समिट के संयोजक सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरग्लोबल इंडिया एजुकेशन समिट 2015 के तहत प्रतिभावान छात्राओं को सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग फेलोशिप प्रदान की जायेगी. इसके लिए 09 नवंबर को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर व फाइनल इयर की छात्राएं शामिल हो सकती हैं. यह जानकारी समिट के संयोजक सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के माध्यम से देश भर में चयनित 20 छात्राओं को फेलोशिप के तहत 80 प्रतिशत आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है. चूंकि समिट का आयोजन पटना में किया जा रहा है. अत: झारखंड व बिहार से चयनित 10-10 छात्राओं को यह फेलोशिप प्रदान की जायेगी.