सरयू राय ने मानगो में पदयात्रा की

जमशेदपुर. भाजपा के जमशेदपुर पश्चिम विस के प्रत्याशी सरयू राय ने मंगलवार को मानगो क्षेत्र दाईगुट्टू, कावेरी रोड, हिल व्यू कॉलोनी, शंकोसाई केदार बागान समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. उन्होंने पदयात्रा कर जनता से मुलाकात की. साथ ही विस चुनाव में उनका समर्थन मांगा. पदयात्रा में विकास सिंह, राजेश साहू, बमबम प्रसाद, नारायण राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर. भाजपा के जमशेदपुर पश्चिम विस के प्रत्याशी सरयू राय ने मंगलवार को मानगो क्षेत्र दाईगुट्टू, कावेरी रोड, हिल व्यू कॉलोनी, शंकोसाई केदार बागान समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. उन्होंने पदयात्रा कर जनता से मुलाकात की. साथ ही विस चुनाव में उनका समर्थन मांगा. पदयात्रा में विकास सिंह, राजेश साहू, बमबम प्रसाद, नारायण राम, शंकर घोष, ददन उपाध्याय, प्यारेलाल साहू, गोपाल प्रसाद, देबू घोष, प्रदीप घोष, अनिल, छोटू पंडित, कुलविंदर सिंह, किशोरी साव, जगदीश तिवारी, विश्वनाथ गोराई, चरण राम, कृष्णा प्रसाद, सुबोध प्रसाद, गीता रजक, गीता गोराई, अनिल वर्मन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version