लुगु बाबा का दर्शन करने पहला जत्था आज होगा रवाना
-लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 को-पूरे कोल्हान से सात-आठ हजार लोग लुगुबुरू घांटाबाड़ी जायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुरबोकारो ललपनिया स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में आयोजित संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 नवंबर को आयोजित हो रहा है. सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों के करीब दो लाख संताली पहुंचेंगे. श्रद्धालु लुगु पर्वत पर चढ़ कर अपने आराध्य […]
-लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 को-पूरे कोल्हान से सात-आठ हजार लोग लुगुबुरू घांटाबाड़ी जायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुरबोकारो ललपनिया स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में आयोजित संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 नवंबर को आयोजित हो रहा है. सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों के करीब दो लाख संताली पहुंचेंगे. श्रद्धालु लुगु पर्वत पर चढ़ कर अपने आराध्य लुगु बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे. लौहनगरी जमशेदपुर से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. इसे लेकर शहर से पहला जत्था पांच नवंबर को दोपहर में प्रस्थान करेगा. दूसरा जत्था गुरुवार को सुबह में रवाना होगा. पूरे कोल्हान से करीब सात से आठ हजार लोग लुगु बाबा का दर्शन करने लुगुबुरू घांटाबाड़ी जायेंगे.