टै्रक्टर पलटा, ट्रॉली के नीचे दब कर खलासी की मौत

किरीबुरू-मनोहरपुर मार्ग पर टोंटोगड़ा गांव के समीप दुर्घटना फोटो4 केबीआर 1 – ट्रॉली के नीचे दबा मृत युवक सोमा लोम्गा.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर टोंटोगड़ा गांव के समीप सारंडा घाटी में टै्रक्टर पलटने से उसकी ट्रॉली के नीचे दब कर छोटानागरा निवासी सोमा लोम्गा उर्फ टुंडू (21), पिता – स्व. कुशनू मुंडा की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

किरीबुरू-मनोहरपुर मार्ग पर टोंटोगड़ा गांव के समीप दुर्घटना फोटो4 केबीआर 1 – ट्रॉली के नीचे दबा मृत युवक सोमा लोम्गा.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर टोंटोगड़ा गांव के समीप सारंडा घाटी में टै्रक्टर पलटने से उसकी ट्रॉली के नीचे दब कर छोटानागरा निवासी सोमा लोम्गा उर्फ टुंडू (21), पिता – स्व. कुशनू मुंडा की मौत हो गयी. दुर्घटना में उसी गांव का निवासी चालक सुकु दास को मामूली चोट आयी है. चालक घटना के बाद से फरार है. घटना मंगलवार प्रात: साढ़े छह बजे के लगभग की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटानागरा से थलकोबाद सड़क का निर्माण करा रही अशोक प्रधान कंस्ट्रक्शन कंपनी के दोनों कर्मचारी तीन नवंबर की संध्या डीजल लाने बड़ाजामदा गये थे. रात में पेट्रोल पंप बंद होने के कारण वे वहीं रुक गये एवं मंगलवार की सुबह डीजल लेकर वापस लौट रहे थे. चालक नशे में धुत था व तेज गति से घाटी पर उतर रहा था. चालक सुकु की बगल सीट पर सोमा बैठा था. तभी वाहन पर से चालक का संतुलन बिगड़ा व वाहन सड़क किनारे पहाड़ पर चढ़ते हुए पलट गया. इस दौरान सोमा लोम्गा अपनी सीट से छिटककर ट्रॉली के नीचे दब कर रोड पर रगड़ा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक ने दो माह पूर्व ही शादी हुई थी. घटना की खबर पाकर छोटानागरा थाना प्रभारी हरि किशुन उरांव, मुंडा विनोद बारीक, सुसेन गोप आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा. दूसरी तरफ जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी ने मृतक के आश्रित को कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version