मुहर्रम के मौके पर मातमी ताजिया जुलूस निकाला गया

फोटो4 नोवा 2 – करतब दिखाते कलाकार.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटटराहाटिंग स्थित इमामबाड़ा से मुहर्रम के मौके पर मातमी ताजिया जुलूस निकाला गया. संग्रामसाई मैदान व नोवामुंडी चौक पर कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर दर्शकों को अचंभित कर दिया. बोकारो साइडिंग स्थित करबला मैदान में विसर्जित कर दिया गया. विधि-व्यवस्था बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:03 PM

फोटो4 नोवा 2 – करतब दिखाते कलाकार.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटटराहाटिंग स्थित इमामबाड़ा से मुहर्रम के मौके पर मातमी ताजिया जुलूस निकाला गया. संग्रामसाई मैदान व नोवामुंडी चौक पर कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर दर्शकों को अचंभित कर दिया. बोकारो साइडिंग स्थित करबला मैदान में विसर्जित कर दिया गया. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ अमरेन डांग सशस्त्र पुलिस बल के साथ तैनात थे. मौके पर अंजुमन मुसलेमिन कमेटी के सदर इदरिशन खान, मो. यूसुफ, एसजेड अहमद, मो. ख्वाजा समेत काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version