फैशन एप्स – कुंदन इयरिंग्स

कुंदन इयरिंग्स देती हैं रियल गोल्ड का लुक फेस्टिवल सीजन के बाद अब लगन सीजन स्टार्ट हो रहा है. यानी शॉपिंग सीजन स्टार्ट हो चुका है. शॉपिंग के नाम पर खासकर महिलाएं सबसे पहले सौन्दर्य प्रसाधन की चीजें खरीदना पसंद करती हैं. ज्वेलरी के प्रति महिलाओं और लड़कियों का लगाव जगजाहिर है. लेकिन यह भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:03 PM

कुंदन इयरिंग्स देती हैं रियल गोल्ड का लुक फेस्टिवल सीजन के बाद अब लगन सीजन स्टार्ट हो रहा है. यानी शॉपिंग सीजन स्टार्ट हो चुका है. शॉपिंग के नाम पर खासकर महिलाएं सबसे पहले सौन्दर्य प्रसाधन की चीजें खरीदना पसंद करती हैं. ज्वेलरी के प्रति महिलाओं और लड़कियों का लगाव जगजाहिर है. लेकिन यह भी सच है कि इस महंगाई के जमाने में रियल गोल्ड पहनना सभी की पहुंच से बाहर है. ऐसे में अगर कुछ ऐसा मिल जाये जो रियल गोल्ड की तरह ही लुक दे, ड्यूरेबल हो और सस्ता भी हो, तो क्या कहने? ऐसा एक ऑप्शन आपके सामने मौजूद है. ये हैं कुंदन इयरिंग्स. ये इयरिंग्स रियल गोल्ड की बनी एंटीक लुक की ज्वेलरी का लुक देती हैं. शादी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनमें कलरफुल कुंदन से करीगरी की गयी है जिसके चलते ये किसी भी तरह की और किसी भी रंग की ड्रेस के साथ परफेक्ट मैचिंग देती हैं. सबसे बड़ी खासियत तो ये कि ये काफी इकोनॉमिक हैं. प्राइस – 995 रुपये से शुरूखासियत – रियल गोल्ड का लुक, एंटीक ज्वेलरी का लुक, ड्यूरेबल, इकोनॉमिक

Next Article

Exit mobile version