सहारा डेंटल : दांतों की सफाईके लिए किया जागरूक
जमशेदपुर. सहारा डेंटल क्लिनिक, मानगो में बुधवार को तीन दिवसीय दंत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. डॉ शादाब हसन ने 166 लोगों को दांतों सफाई को प्रति जागरूक किया व संबंधित बीमारी के बारे में बताया. 62 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जांच में 97 लोगों के दांतों में गंदगी पायी गयी. लोगों को […]
जमशेदपुर. सहारा डेंटल क्लिनिक, मानगो में बुधवार को तीन दिवसीय दंत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. डॉ शादाब हसन ने 166 लोगों को दांतों सफाई को प्रति जागरूक किया व संबंधित बीमारी के बारे में बताया. 62 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जांच में 97 लोगों के दांतों में गंदगी पायी गयी. लोगों को प्रत्येक छह में अपने दांतों की सफाई कराने की सलाह दी गयी. शिविर में दीपांकर सिंह, मुख्तार हुसैन, नवीन सिंह, बीके शर्मा आदि उपस्थित थे.