छत्तीसगढ़ी युवा मंच ने किया तीजन बाई का सम्मान
(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित सीपीएन क्लब में अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की ओर से छत्तीसगढ़ से पधारीं पंडवानी गायिका पद्मभूषण तीजन बाई को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. वह स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत करने जमशेदपुर पहुंचीं हैं. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने कहा कि […]
(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित सीपीएन क्लब में अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच की ओर से छत्तीसगढ़ से पधारीं पंडवानी गायिका पद्मभूषण तीजन बाई को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. वह स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत करने जमशेदपुर पहुंचीं हैं. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने कहा कि तीजन बाई ने पंडवानी गायकी से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को विदेशों में भी पहचान दिलायी. छत्तीसगढ़ी भाइयों अपनी संस्कृति नहीं छोड़ी तीजन बाई ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में वास कर रहे छत्तीसगढ़ी भाइयों से मिल कर उन्हें काफी खुशी हुई. खुशी इस बात की भी है कि उन्होंने यहां भी अपनी भाषा-संस्कृति को छोड़ा नहीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ी समाज को एकजुट रखने के लिए मंच की भी प्रशंसा की. समारोह को सफल बनाने में प्यारेलाल साहू, जयराम साहू, शिवकुमार सिन्हा, दीपचंद वर्मा, मोतीराम यादव, प्रकाश दास, कमल यादव, हेमंत साहू, गोविंद राम निषाद, नारायण, चंदाबाई, मोतिम, सावित्री, हीरा देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.