धर्म सम्मेलन में शामिल होने हजारों संताली रवाना
जमशेदपुर. बोकारो ललपनिया स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 नवंबर को आयोजित हो रहा है. इसमें कोल्हान से हजारों लोग लुगू बाबा का दर्शन करने गये. कोल्हान से लगभग 45 बस एवं सैकड़ों छोटे-बड़े व्यक्तिगत व किराये के वाहन गये. लौहनगरी जमशेदपुर से 7 बस लुगूबुरू घांटाबाड़ी के लिए गया. बुधवार […]
जमशेदपुर. बोकारो ललपनिया स्थित लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में संतालियों का धर्म महासम्मेलन 6 नवंबर को आयोजित हो रहा है. इसमें कोल्हान से हजारों लोग लुगू बाबा का दर्शन करने गये. कोल्हान से लगभग 45 बस एवं सैकड़ों छोटे-बड़े व्यक्तिगत व किराये के वाहन गये. लौहनगरी जमशेदपुर से 7 बस लुगूबुरू घांटाबाड़ी के लिए गया. बुधवार को देर शाम श्रद्धालुओं ने लुगूबुरू पर्वत पर चढ़ाई करेंगे और लुगू बाबा का दर्शन करेंगे. गुरूबार को दोरबार चटानी में धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.