साकची : ग्रिल का ताला तोड़कर 2.50 लाख की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुराना बाराद्वारी एल4-170 में रहने वाले नेक चंद्र मंडल के घर के ग्रिल का ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना 29 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच की है. इस संबंध में नेक चंद्र मंडल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुराना बाराद्वारी एल4-170 में रहने वाले नेक चंद्र मंडल के घर के ग्रिल का ताला तोड़कर 2.50 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी. घटना 29 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच की है. इस संबंध में नेक चंद्र मंडल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.अलमारी से सोने की चेन, कान बाली के अलावा लैपटॉप, टीवी, पल्सर गाड़ी (जेएच05एवी-7983) व अन्य सामान चोरी गयी है. अपने गांव बोड़ाम गया था परिवारपुलिस के मुताबिक नेक चंद्र मंडल 29 अक्तूबर को परिवार के साथ घर में ताला बंद कर बोड़ाम के बांटा गांव गये हुए थे. दो नवंबर को लौटे तो घर के पीछे ग्रिल का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा पाया. मंडल के मुताबिक 2.50 लाख की चोरी हुई है. चोर बाइक भी साथ लेते गये.