गोलमुरी : पत्नी को पिस्तौल सटा कर पीटा
चेन व बैग की चोरीजमशेदपुर. गोलमुरी केबुल टाउन में रहने वाली महिला प्रभावती देवी को उसके पति सीताराम सिंह तथा बेटा शिव सुंदर सिंह ने पिस्तौल सटा कर बुरी तरह से पीटा. शोर मचाने पर दोनों गले से 40 हजार रुपये की सोने की चेन तथा बैग चोरी कर फरार हो गये. महिला ने पति […]
चेन व बैग की चोरीजमशेदपुर. गोलमुरी केबुल टाउन में रहने वाली महिला प्रभावती देवी को उसके पति सीताराम सिंह तथा बेटा शिव सुंदर सिंह ने पिस्तौल सटा कर बुरी तरह से पीटा. शोर मचाने पर दोनों गले से 40 हजार रुपये की सोने की चेन तथा बैग चोरी कर फरार हो गये. महिला ने पति व बड़ा बेटा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है. महिला का पति कोलकाता पुलिस से सेवानिवृत्त है. वह बड़ा बेटा के साथ आरा के चांदीगांव तपजलपुर में रहता है. गोलमुरी में महिला अपने छोटा बेटा के साथ रहती है. पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों पति व बड़ा बेटा दोनों घर आये और मारपीट की.