बागबेड़ा : चोर पुरी गिरफ्तार, बाइक जब्त
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा पुलिस ने चोर बागबेड़ा निवासी सुजीत शर्मा उर्फ पुरी उर्फ इडली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक (जेएच 05क्यू-9753) जब्त की है. बागबेड़ा थाना में रख कर उससे पूछताछ की जा रही है. बाइक साकची निवासी डी गोपाल राव की है. इडली के खिलाफ जिला में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा पुलिस ने चोर बागबेड़ा निवासी सुजीत शर्मा उर्फ पुरी उर्फ इडली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक (जेएच 05क्यू-9753) जब्त की है. बागबेड़ा थाना में रख कर उससे पूछताछ की जा रही है. बाइक साकची निवासी डी गोपाल राव की है. इडली के खिलाफ जिला में बाइक चोरी के दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इडली को कुछ माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल भेजा था.