टाटा बदामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन रोकी, झामुमो नेता समेत 45 पर मुकदमा

कहां हुई घटनाबहालदा रोड स्टेशन पर हुई घटना कब हुई घटनाबुधवार सुबह 7.50 बजे, यहां ट्रेन लगभग एक घंटे तक रोके रखा.आंदोलनकारियों की क्या है मांगबारीपदा में कॉलेज की स्थापना की जाये. स्थानीय समस्याओं पर अविलंब कदम उठाया जाये.वरीय संवाददाता जमशेदपुरबुधवार सुबह को बदामपहाड़ ब्रांच लाइन में टाटा बदामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 58101) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:02 PM

कहां हुई घटनाबहालदा रोड स्टेशन पर हुई घटना कब हुई घटनाबुधवार सुबह 7.50 बजे, यहां ट्रेन लगभग एक घंटे तक रोके रखा.आंदोलनकारियों की क्या है मांगबारीपदा में कॉलेज की स्थापना की जाये. स्थानीय समस्याओं पर अविलंब कदम उठाया जाये.वरीय संवाददाता जमशेदपुरबुधवार सुबह को बदामपहाड़ ब्रांच लाइन में टाटा बदामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 58101) को बहालदा रोड स्टेशन पर झामुमो समेत दर्जनों आंदोलनकारियों ने एक घंटे तक रोके रखा. घटना के बाद आरपीएफ, लोकल ओडिशा पुलिस व रेल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. एक घंटे ट्रेन रूकने से सवा दो हजार यात्री परेशान हुए. इधर, बहालदा रोड स्टेशन मैनेजर की लिखित रिपोर्ट के आधार पर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में ओडि़शा के झामुमो नेता लक्ष्मण सोरेन, खेलाराम महाली समेत 45 अन्य के विरूद्ध ट्रेन को अवैध रूप से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया. इससे पूर्व घटना की सूचना मिलने के बाद टाटानगर से आरपीएफ पदाधिकारी एसएन प्रसाद के नेतृत्व में सशस्त्र फोर्स की टीम बहालदा रोड स्टेशन गयी थी.

Next Article

Exit mobile version