झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी का जनता ने स्वागत
11 नवंबर को नामांकन करेंगे : मंगलफोटो है, दिलीप 2, पटमदा के बेलटांड़ मोड़ में मंगल का स्वागत करते लोग.पटमदा. झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) के जुगसलाई विधानसभा सीट से बुधवार को पार्टी द्वारा मंगल कालिंदी का नाम घोषणा किये जाने के बाद पटमदा व बोड़ाम की जनता ने मंगल का जोर दार स्वागत किया. मंगल […]
11 नवंबर को नामांकन करेंगे : मंगलफोटो है, दिलीप 2, पटमदा के बेलटांड़ मोड़ में मंगल का स्वागत करते लोग.पटमदा. झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) के जुगसलाई विधानसभा सीट से बुधवार को पार्टी द्वारा मंगल कालिंदी का नाम घोषणा किये जाने के बाद पटमदा व बोड़ाम की जनता ने मंगल का जोर दार स्वागत किया. मंगल कालिंदी ने पटमदा व बोड़ाम के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले कर आगे चुनाव की रणनीति तैयार की. मंगल कालिंदी ने बोड़ाम में शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगल कालिंदी ने झामुमो से पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने से उत्साहित होकर कहा कि झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाला झारखंड मुक्ति मोरचा ही एक ऐसा पार्टी है, जो झारखंड का भला कर सकता है. मंगल ने कहा कि वे तामझाम व हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 11 नवंबर को झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे.