वन्य प्राणियों को स्टे्रस से मुक्त करने पर होगा मंथन

-माकुलाकोचा गेस्ट हाउस में दिया जायेगा केमिकल इ-मोबलाइजेशन प्रशिक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवन्य प्राणी भी स्ट्रेस के शिकार होते हैं, जिसे दूर करना जरूरी है. इसके लिए केमिकल इ-मोबलाइजेशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में रहनेवाले पशु-जानवरों के हित में यह प्रक्रिया अपनायी जाये, इसके लिए आगामी 09 से 11 नवंबर तक वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:02 PM

-माकुलाकोचा गेस्ट हाउस में दिया जायेगा केमिकल इ-मोबलाइजेशन प्रशिक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवन्य प्राणी भी स्ट्रेस के शिकार होते हैं, जिसे दूर करना जरूरी है. इसके लिए केमिकल इ-मोबलाइजेशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में रहनेवाले पशु-जानवरों के हित में यह प्रक्रिया अपनायी जाये, इसके लिए आगामी 09 से 11 नवंबर तक वन विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें कोलकाता से आमंत्रित विशेषज्ञ केमिकल इ-मोबलाइजेशन पर मंथन करने के साथ ही विभागीय लोगों को प्रशिक्षण देंगे. यह कार्यक्रम दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी स्थित माकुलाकोचा गेस्ट हाउस में होगा.कोट” भालू या अन्य जानवर भी स्ट्रेस में आ जाते हैं या कभी-कभी उनके बीमार होने पर दवा देना आसान नहीं होता है. ऐसे में केमिकल इ-मोबलाइजेशन के माध्यम से उन्हें बेहोश किया जाता है. फिर दवा वगैरह देकर होश में लाया जाता है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में इसी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.कमलेश पांडेय, डीएफओ, दलमा

Next Article

Exit mobile version