चाईबासा से सुशील, जुगसलाई से मनोज को टिकट – फोटो दूबे जी की
– चुनावी मैदान में नौकरशाह का आना गलत संकेत : बेसरासंवाददाता, जमशेदपुर झारखंड पीपुल्स पार्टी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झापीपा अपने दम पर सभी 81 सीटों पर […]
– चुनावी मैदान में नौकरशाह का आना गलत संकेत : बेसरासंवाददाता, जमशेदपुर झारखंड पीपुल्स पार्टी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झापीपा अपने दम पर सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. झापीपा को हंडी चुनाव चिह्न मिला है. अब राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा. यहां राष्ट्रीय पार्टियों को उखाड़ फेंक कर झापीपा सरकार बनायेगी. श्री बेसरा ने बताया कि चुनावी मैदान में नौकरशाह का आना गलत संकेत है. जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है. राष्ट्रीय पार्टियां जनता को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. उनके पास स्थानीय कोई मुद्दा नहीं है. वे शासन के साथ राज्य को लुटने का प्रोजेक्ट बनाते हैं. राज्य का विकास क्षेत्रीय पार्टियां ही कर सकती हैं. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज मंडल, प्रधान महासचिव दिल बहादुर व अन्य उपस्थित थे.विस क्षेत्र उम्मीदवार घाटशिलासुरेश चंद्र मुर्मूचाईबासासुशील कुमार पूर्तिजुगसलाईमनोज कुमार रजकखरसावांविमल कुमार हाईबुरूबगोदरप्रो. इंद्रदेव भास्कर बागमारारितेश कुमार अग्रवालडुमरीप्रीतम पंडितईचागढ़असीम कुमार गोपबेरमोसीताराम मुर्मू