झारखंड मुक्ति मोरचा का आहूत मयूरभंज बंद रहा असरदार

फोटोझामुमो का मयूरभंज बंद.प्रतिनिधि, रायरंगपुरमयूरभंज जिला में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा आहूत मयूरभंज बंद असरदार रहा. पूरे जिले के साथ रायरंगपुर में भी बंद का व्यापक असर दिखा. शहर में कोर्ट, स्कूल, सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद होने के साथ ही वाहनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:02 PM

फोटोझामुमो का मयूरभंज बंद.प्रतिनिधि, रायरंगपुरमयूरभंज जिला में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा आहूत मयूरभंज बंद असरदार रहा. पूरे जिले के साथ रायरंगपुर में भी बंद का व्यापक असर दिखा. शहर में कोर्ट, स्कूल, सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद होने के साथ ही वाहनों का परिचालन ठप रहा. प्रात: से ही झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य रामचंद्र मुर्मू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के विरुद्ध क्षोभ प्रकट किया एवं जुलूस का प्रदर्शन किया. झामुमो के इस बंद को अधिवक्ता संघ तथा अन्य संगठनों के अलावा जनता का भी समर्थन मिला. मयूरभंज बंद पूरी तरह सफल रहा. कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य रामचंद्र मुर्मू, वामनघाटी सब डिवीजन सभापति भगवान हेंब्रम, सचिव लखन लामाय, दुर्गा हेंब्रम, गोविंद मांझी, सुनील मांझी, स्वरूप महतो, वैद्यनाथ महतो, सुंदरमोहन मुर्मू तथा अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version