करियर टिप्स : जेके पांडे
मैं एसएससी प्लस टू लेवल की तैयारी कर रहा हूं. इसकी तैयारी के लिए कौन-कौन सी बुक जरूरी हैं? -तुराम, जमशेदपुर – जेके पांडे, सीनियर को-ऑर्डिनेटर एंड पीजीटी मैथ्स वैली व्यू स्कूल इन दिनों यूथ का एसएससी एग्जाम में इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. इस एग्जाम की दो स्टेज हैं. पहली, एसएससी प्लस 2 लेवल […]
मैं एसएससी प्लस टू लेवल की तैयारी कर रहा हूं. इसकी तैयारी के लिए कौन-कौन सी बुक जरूरी हैं? -तुराम, जमशेदपुर – जेके पांडे, सीनियर को-ऑर्डिनेटर एंड पीजीटी मैथ्स वैली व्यू स्कूल इन दिनों यूथ का एसएससी एग्जाम में इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. इस एग्जाम की दो स्टेज हैं. पहली, एसएससी प्लस 2 लेवल और दूसरी, ग्रेजुएशन के बाद. जहां तक बात है प्लस 2 लेवल एग्जामिनेशन की तो इस स्टेज में बच्चे इम्मैच्योर होते हैं. वे प्रिपरेशन को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे बच्चों को मेरा यही सजेशन है कि बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद से ही क्लास 8, 9 और 10 की बुक्स को पढ़ना शुरू कर दें. प्लस 2 लेवल एसएससी एग्जाम में ज्यादातर क्वेश्चन इसी स्टेंडर की बुक से आते हैं. एसएससी के एग्जाम में क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए आपको औसतन 20 से 25 सेकेंड प्रति क्वेश्चन का वक्त मिलता है. ऐसे में आपको ट्रिक्स का यूटिलाजेशन आना जरूरी है. जहां तक बात है बेस्ट बुक्स की तो एसएससी एग्जाम में तीन सब्जेक्ट्स के पेपर होते हैं. मैथ्स के लिए आप आरएस अग्रवाल की क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ले सकते हैं, इंगलिश के लिए उपकार पब्लिकेशंस की रीजनिंग गाइड को बेस्ट माना जाता है. जबकि जीके के लिए आपको रेगुलर न्यूज पेपर पढ़ने की जरूरत होती है.