हनफिया स्कूल मानगो में बच्चों के लिए दौड़ का हुआ आयोजन
जमशेदपुर. अमन वेलफेयर मिशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को मानगो स्थित हनफिया हाई स्कूल में दौड़ का आयोजन हुआ.
जमशेदपुर. अमन वेलफेयर मिशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को मानगो स्थित हनफिया हाई स्कूल में दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें कक्षा पहली से लेकर सातवीं तक के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. 50 मीटर दौड़ में अफसाना, नर्गिस परवीन और फायजा परवीन क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. वहीं, 100 मीटर दौड़ में शादाब अहमद, मो कलाम, रेहान, अरशद, जावेद, इरशाद और फुरकान को पुरस्कृत किया गया. इस दौड़ के विजेताओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अफरोज शकील व मो ताहिर हुसैन ने बारी-बारी से पुरस्कृत किया. दौड़ में कुल 64 बच्चों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है