20 टीमों के 172 बच्चों को फुटसल के प्रति किया गया जागरूक
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से बुधवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी की ऐतिहासिक मैदान में फुटसल दिवस का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से बुधवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी की ऐतिहासिक मैदान में फुटसल दिवस का आयोजन किया गया. ऑल इंडिय फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के निर्देशानुसार आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फुटसल के प्रति जागरुक करना था. इस कार्यक्रम में 20 टीमों के कुल 172 नन्हें खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लोयोला, जेपीएस और कारमेल जूनियर कॉलेज स्कूल के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे. बच्चों को अलग-अलग टीमों में विभाजीत करके अंडर-5, अंडर-7, अंडरर-9, अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग में फुटसल मैच का भी आयोजन हुआ. इसमें नवोदित खिलाड़ियों ने अपनी-अपनीी प्रतिभायें दिखायीं. भारत में फुटसल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने फुटसल दिवस के रूप में माने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है