जमशेदपुर : झारखंड में रविवार को 70 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें पू सिंहभूम से सबसे अधिक 13, देवघर से 11, गोड्डा, गुमला व बोकारो से सात-सात, गिरिडीह से छह, धनबाद से पांच, हजारीबाग से चार, रांची, कोडरमा, रामगढ़ व पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो खूंटी और साहिबगंज से एक-एक नये मरीज मिले है. पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमितों की संख्या 322 हो गयी है.
172 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जिले की रिकवरी रेट 60 प्रतिशत के करीब है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह 75 प्रतिशत हो जायेगी. जिले में मिले 13 संक्रमितों में दो की दिल्ली और एक की मुंबई की ट्रेवल हिस्ट्री है. बहरागोड़ा के एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित हैं. मुसाबनी और धालभूमगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मिला. पश्चिमी सिंहभूम के दोनों पॉजिटिव प्रवासी हैं.
झारखंड में संक्रमितों की रिकवरी रेट देश से ज्यादा : राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,097 हो गयी है. एक्टिव केस 680 है. राज्य में अभी तक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 1406 हो चुकी है.देश की तुलना में झारखंड में रिकवरी रेट 14.5 फीसदी अधिक है. देश में रिकवरी रेट 52.80 है. जबकि राज्य का रिकवरी रेट 67.30 फीसदी है.
एग्रिको, सिदगोड़ा अौर बारीडीह से एक-एक मरीज: तीन लोग एग्रिको, सिदगोड़ा अौर बारीडीह में पॉजिटिव पाये गये हैं.बुधवार को कामधेनु अपार्टमेंट के एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला. उसके संपर्क में आकर पहले उनके परिवार की तीन महिला, फिर शनिवार को एग्रिको के एक अौर, बारीडीह के दो लोग पॉजिटिव पाये गये थे.
देश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 15,413 मामले : नयी दिल्ली. देश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 15,413 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,22,526 हो गयी. वहीं 306 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़ कर 13,509 हो गयी.
posted by : Pritish Sahay