स्लग : पहल की ओर से 22 जनवरी को लगेगा स्वास्थ्य मेला (फोटो ऋषि)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्वास्थ्य ही धन है. इस धन का क्षय हो यह कोई नहीं चाहता. निरोग शरीर ही मन को निरोग रखता है. यह बातें मेडिका केजीएमएच के डॉ एनके दास ने कहीं. वे गुरुवार को सामाजिक संस्था पहल द्वारा आयोजित मेडिफेयर के विवरणिका के विमोचन के अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्वास्थ्य ही धन है. इस धन का क्षय हो यह कोई नहीं चाहता. निरोग शरीर ही मन को निरोग रखता है. यह बातें मेडिका केजीएमएच के डॉ एनके दास ने कहीं. वे गुरुवार को सामाजिक संस्था पहल द्वारा आयोजित मेडिफेयर के विवरणिका के विमोचन के अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ एमएन सिंह, सम्मानीय अतिथि एमजीएम के उप-अधीक्षक एके सिंह और अतिथि के रूप में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, डॉ आरपी ठाकुर उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. विवरणिका में मेले की जानकारी मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गौरव शंकर और अभिषेक बजाज ने बताया कि 22 से 26 जनवरी तक मेडिफेयर (स्वास्थ्य मेला) का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया जायेगा. इसका लाभ अधिक-से-अधिक लोग उठा सकें इसलिए विवरणिका का विमोचन किया गया है. इसमें मेले से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी है. मेले में लगेंगे 40 स्टॉल आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय इस मेले में 40 स्टॉल लगाया जायेगा. जिसमें कई दवा कंपनी अपनी नयी दवा के बारे में जानकारी देंगे. अस्पतालों द्वारा लगाये जानेवाले स्टॉलों में इलाज, अस्पताल सर्विस एवं अन्य जानकारी दी जायेगी. मेले के दौरान स्मारिका विमोचन होगा जिसमें सभी डॉक्टर व अस्पतालों के नंबर उपलब्ध रहेंगे. मेले में नि:शुल्क हेल्थ कैंप भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version