फुटबॉल : रेड परिंदा दोलूडीह चैंपियन
सीनी फोटो 3- विजेता टीम।प्रतिनिधि, सीनीसीनी पंचायत के गांव दोलूडीह के फुटबॉल मैदान मे गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वीएमसी दोलूडीह द्वारा किया गया. खेल का उदघाटन वीएमसी दोलूडीह के कोषाध्यक्ष मुकेश करुवा द्वारा किया गया. टूर्नामेंट मे 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच नवयुवक संघ […]
सीनी फोटो 3- विजेता टीम।प्रतिनिधि, सीनीसीनी पंचायत के गांव दोलूडीह के फुटबॉल मैदान मे गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वीएमसी दोलूडीह द्वारा किया गया. खेल का उदघाटन वीएमसी दोलूडीह के कोषाध्यक्ष मुकेश करुवा द्वारा किया गया. टूर्नामेंट मे 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच नवयुवक संघ संतारी एवं रेड परिंदा दोलूडीह के बीच खेला गया. इसमें रेड परिंदा दोलूडीह की टीम ने नवयुवक संघ की टीम को एक गोल से पराजित कर चैंपियन बना. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप मे एक खस्सी प्राप्त हुआ तथा उपविजेता को भी खस्सी ही प्राप्त हुआ. कार्यक्र म मे मुख्य रूप से वीएमसी क्लब के अध्यक्ष संतोष सरदार, सचिव शंकर सरदार एवं कोषाध्यक्ष मुकेश करुवा, भाजपा की तरफ से लखीकांत दे के अलावा रेफरी की भूमिका मे रामलाल सोय एवं लाइनमेन के रूप मे निवारण सरदार एवं अर्जुन सरदार उपस्थित रहे.
