ईचागढ़ : मिलन चौक में तीन दिवसीय रामनाम महायज्ञ संपन्न

चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के सीतु मिलन चौक में तीन दिवसीय रामनाम महायज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया़ राम चरित मानस मंडली के तत्वावधान में सोमवार को प्रारंभ हुए रामनाम महायज्ञ में राम चरित मानस का पाठ सह व्याख्यान किया गया़ महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए पश्चिम बंगाल से अश्विनी ओझा, पंडाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:02 PM

चांडिल. ईचागढ़ प्रखंड के सीतु मिलन चौक में तीन दिवसीय रामनाम महायज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया़ राम चरित मानस मंडली के तत्वावधान में सोमवार को प्रारंभ हुए रामनाम महायज्ञ में राम चरित मानस का पाठ सह व्याख्यान किया गया़ महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए पश्चिम बंगाल से अश्विनी ओझा, पंडाडीह से परि ठाकुर, पिलीद के अर्जुन दास, सीतु के राधेश्याम दास, खिरी के राम विलास महतो समेत अन्य व्याखाताओं ने भाग लिया़ गुरुवार को कृष्ण चंद्र ज्योतिष और लक्ष्मण लाल दुबे द्वारा महायज्ञ का पूर्णाहुति दिया गया़ राम चरित मानस मंडली द्वारा विगत 24 वषार्ें से प्रतिवर्ष रामनाम महायज्ञ का आयोजन किया जाता है़ इसकी जानकारी मंडली के सचिव अरुण माझी ने दी.