गुरुपर्व में शमिल हुए चुनावी पर्व के प्रत्याशी (अभय सिंह, कमलजीत कौर गिल, रघुवर दास, सरयू राय, बन्ना गुप्ता, उपेंद्र सिंह, विद्युत महतो का फोटो है)
-नगर कीर्तन में शामिल होकर लोगों को बधाइयां दीं और अपने लिए आशीवार्द मांगाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक साहिबजी की जयंती पर गुरुवार को निकले नगर कीर्तन में शामिल होकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने न सिर्फ लोगों को गुरुपर्व की बधाइयां दीं, बल्कि अपने लिए जीत का आशीर्वाद भी मांगा. आम तौर पर […]
-नगर कीर्तन में शामिल होकर लोगों को बधाइयां दीं और अपने लिए आशीवार्द मांगाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक साहिबजी की जयंती पर गुरुवार को निकले नगर कीर्तन में शामिल होकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने न सिर्फ लोगों को गुरुपर्व की बधाइयां दीं, बल्कि अपने लिए जीत का आशीर्वाद भी मांगा. आम तौर पर नगर कीर्तन में सांसद और विधायक शामिल होते रहे हैं, लेकिन चुनावी माहौल होने के कारण इस बार सभी दलों के लोग सक्रिय नजर आये. बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुए नगर कीर्तन के दौरान जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी सरयू राय और झामुमो पूर्वी जमशेदपुर की प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल ने लंगर की सेवा के साथ-साथ पालकी साहिब के समक्ष पुष्प अर्पित किये और सफाई की सेवा की. सांसद विद्युत वरण महतो भी अपने सहयोगियों के साथ नगर कीर्तन में शामिल हुए. पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने भी पालकी साहिब पर पुष्प चढ़ाया. झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह, जमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह, पोटका से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार, जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी समेत अन्य कई संभावित प्रत्याशी भी इसमें शामिल हुए. प्रत्याशियों ने कहा कि शहर का बड़ा उत्सव होने के कारण हर साल वे इसमें शामिल होते हैं, चुनाव के कारण एक साथ इतने लोगों से मिलने का अवसर भी मिल जाता है.