मन की खिड़की खोलें, प्रभु मिलेंगे : डेविड मोरार (दुबेजी : 18,17,15
-चर्च ऑफ द लार्ड जीसस क्राइस्ट की ओर से आयोजित हो रहा है चार दिवसीय वार्षिकोत्सवउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर गुडि़या मैदान में आयोजित ‘यीशु मसीह ही प्रभु है’ धार्मिक समारोह को संबोधित करते हुए डेविड मोरार ने कहा कि प्रभु को पाने के लिए मन की खिड़की खोलने की जरूरत है. जो इनसान मन की खिड़की […]
-चर्च ऑफ द लार्ड जीसस क्राइस्ट की ओर से आयोजित हो रहा है चार दिवसीय वार्षिकोत्सवउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर गुडि़या मैदान में आयोजित ‘यीशु मसीह ही प्रभु है’ धार्मिक समारोह को संबोधित करते हुए डेविड मोरार ने कहा कि प्रभु को पाने के लिए मन की खिड़की खोलने की जरूरत है. जो इनसान मन की खिड़की खोलता है, उसे उद्धार का जीवन प्राप्त होता है. जो इनसान अभिलाषाओं की खिड़की खोलता है, उसे मृत्यु प्राप्त होती है. चार दिवसीय समारोह के पहले दिन भागलपुर स्थित भरोसा घर से आये प्रभु के सेवक डेविड मोरार ने कहा कि प्रभु ने इनसान को सही और गलत की पहचान करने की इच्छा शक्ति प्रदान की है. उसे सही-गलत का एहसास भी है, लेकिन लालच में वह भूल जाता है कि सही और गलत क्या है. पवित्र पुस्तक बाइबल से पाठ करते हुए उन्होंने प्रभु द्वारा बनायी गयी दो खिड़कियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रभु की शरण में जानेवालांे की हर इच्छा और उम्मीद पूरी होगी. इसके लिए उन्हें अपने मन को प्रभु यीशु के साथ जोड़ने के लिए आगे आना चाहिए. इतिहास गवाह है, जिन लोगों ने प्रभु यीशु से प्यार किया है, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है. इस अवसर पर प्रभु की आराधना में संगीत प्रस्तुत किया गया. भाई डेविड मोरार के साथ मसीही पत्रिका सत्यज्योति के संपादक वरदान ली अैार आइजेक मोरार भी आये हुए हैं. समारोह में स्थानीय लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पास्टर अमित नाग, सरोजनी दास, जेम्स मंडल, हारुन लौरेंस, सामुएल नाग, शंभु रविदास, मुक्ति लौरेंस, इस्थर नाग, रेबेक दास, रीमा कच्छप, मधुसूदन दास, पतरस दास, एडविन, सुनील दास भूमिका निभा रहे हैं.