न्यूज डायरी : कुमार आनंद
कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक युवराज राहुल, लालू, नितीश, राज बब्बर, नगमा समेत कई स्टॉर प्रचार आने की जमशेदपुर संभावना.दुलाल, हिकिम कांग्रेस में शामिल हुए, जुगसलाई विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे दुलाल, हिकिम ईचागढ़ से, टिकट की घोषणा आज.14 को बन्ना नामांकन दाखिल करेंगे.भाजपा अल्पसंख्य मोरचा के लोग कांग्रेस में शामिल हुए. बन्ना […]
कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक युवराज राहुल, लालू, नितीश, राज बब्बर, नगमा समेत कई स्टॉर प्रचार आने की जमशेदपुर संभावना.दुलाल, हिकिम कांग्रेस में शामिल हुए, जुगसलाई विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे दुलाल, हिकिम ईचागढ़ से, टिकट की घोषणा आज.14 को बन्ना नामांकन दाखिल करेंगे.भाजपा अल्पसंख्य मोरचा के लोग कांग्रेस में शामिल हुए. बन्ना ने स्वागत किया.कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टीम के साथ जुगसलाईक्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.भोपाल से पहुंची छह नयी कोच, टाटा जम्मूतवी और टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस में तीन-तीन कोच लगी.टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस में सफाई के लिए अब हर कोच में कूड़ादान रहेगा. सफाई के लिए ट्रॉयल.प्रोजेक्ट सफल होने पर टाटा की सभी ट्रेन में होगी नयी व्यवस्था.अन्य.